झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

BJP के मझगांव विधानसभा उम्मीदवार का प्रचार वाहन जब्त, एसआईटी ने की कार्रवाई - प्रचार वाहन जब्त

मझगांव विधानसभा भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार भूपेंद्र पिंगुवा उर्फ भूषण पाठ पिंगुवा के प्रचार वाहन को एसआईटी ने जब्त कर लिया है. बता दें कि पुलिस ने वाहन चालक से प्रचार अनुमति दिखाने को कहा तो कागजात नहीं मिला जिसके बाद कार्रवाई की गई.

Majhgaon assembly seat, Jharkhand assembly election 2019, SIT, promotional vehicle seized, Bhupendra Pinguwa, मझगांव विधानसभा सीट, झारखंड विधानसभा चुनाव 2019, एसआईटी, प्रचार वाहन जब्त
जब्त प्रचार वाहन

By

Published : Nov 27, 2019, 9:36 PM IST

मझगांव, चाईबासा: मझगांव विधानसभा भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार भूपेंद्र पिंगुवा उर्फ भूषण पाठ पिंगुवा के प्रचार वाहन को एसआईटी ने जब्त कर लिया है. एसआईटी टीम के पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि भाजपा के प्रचार वाहन का अनुमति कागजात नहीं बना है. जिससे एसआईटी टीम ने पोस्टर लगे खड़े वाहन को जब्त कर मझगांव थाने ले आई.

होगी कार्रवाई
वहीं, पुलिस ने वाहन चालक से प्रचार अनुमति दिखाने को कहा तो कागजात नहीं मिला. जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा था. जिस पर पार्टी पदाधिकारियों ने एसआईटी टीम से एक दिन का समय मांगा है. कागजात उपलब्ध नहीं होता है तो आदर्श आचार संहिता के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details