चाईबासा: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल स्थित भारत स्काउट एंड गाइड ने इस वैश्विक कोरोना महामारी में गरीब और असहाय लोगों को पौष्टिक आहार देने का बीड़ा उठाया है. एक ओर जहां पूरे देश में लॉकडाउन के कारण रोजमर्रा की जिंदगी में मांग कर अपना जीवन-यापन करने वाले को एक समय के भोजन के भी लाले पड़े हैं. वहीं, उनकी इस परेशानियों को देखते हुए भारत स्काउट एंड गाइड गरीबों और असहाय लोगों को भोजन करा रहा है. यह कार्य स्काउट एंड गाइड के सदस्य लॉकडाउन के समय से ही निरंतर करते आ रहे हैं.
रोजाना कर रहे पौष्टिक आहार का वितरण
भारत स्काउट एंड गाइड्स के सदस्य जो की सभी रेलवे के कर्मचारी भी है वहीं, अपने-अपने कार्यों को भी करते हुए, मानवता के नाते रोजाना करीब 100 लोगों के बीच पौष्टिक आहार बांट रहे हैं, जो की रेलवे स्टेशन क्षेत्र के अलावा, रेलवे अस्पताल, हरिजन बस्ती, पांचमोड, भारत भवन ओवरब्रिज के नीचे और त्रिशूल चौक क्षेत्रों में लोगों को भोजन कराया जा रहा है. जिसमें काफी संख्या में महिला और पुरूष लीडर्स मौजूद रहते हैं.
अपने-अपने हुनर का कर रहे उपयोग
एक ओर जहां भारत स्काउट्स एंड गाइड के सदस्य लोगों को भोजन कराने का काम कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ खुद से लोगों के लिए मास्क भी बना रहे हैं. इसके लिए सारे स्काउट सदस्य सिलाई मशीन पर मास्क सिलने का काम कर रहे हैं. जिसे जरूरतमंद लोगों के बीच वितरण किया जाएगा.
जारी रहेगा भोजन बांटने का काम
सीनियर स्काउट लीडर मुरारी लाल पाठक ने बताया कि लॉकडाउन खत्म होने तक रोजाना स्काउट गाइड के पौष्टिक आहार बांटने का काम जारी रहेगा. वहीं, कोरोना महामारी से निपटने के लिए शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़े का भी रेलवे कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच वितरण किया गया था. फिलहाल, जो भी आहार बांटा जा रहा है हम सभी स्काउट्स गाइड्स अपने-अपने पौकेट से ही खर्च कर रहे हैं.
जागरूकता अभियान
देवोजीत मित्रा जो की रेलकर्मी और समाजसेवी भी हैं. बताते हैं कि जिस तरह से भारत स्काउट एंड गाइड लॉकडाउन के दौरान पिछले तीन महीने से गरीबों और अन्य जरूरतमद लोगों को भोजन के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग रखने का जागरूकता अभियान चला रहे हैं, जो काबिले तारीफ है.
ये भी देखें-झारखंड में प्राइवेट कोरोना टेस्टिंग रेट घटायेगी सरकार, जल्द ही नई दरों का होगा ऐलान
वहीं, करन महतो समाजसेवी बताते हैं कि कोविड 19 महामारी के दौरान जहां कई समाजसेवी संस्था लोगों की सेवा में लगें हैं. वहीं, भारत स्काउट गाइड भी गांव और शहर के गरीब लोगों को रोजाना भोजन करा रहे हैं. इनके कामों की जितनी प्रशंसा की जाय कम है. महेंद्र साव जो की मजदूरी का काम करते बताते हैं कि लॉकडाउन के कारण जिनका काम धंधा नहीं है. असहाय हैं लाचार हैं, उन गरीबों को प्रतिदिन भोजन करा रहे हैं, जो की बहुत ही अच्छा काम है.