चाईबासा: मझगांव प्रखंड परिसर में बीडीओ बीरेंद्र किंडो की अध्क्षता में आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल आंगनबाड़ी सेंटर बनाने को लेकर आईसीडीएस की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रखंड के 20 केंद्र को चयनित किया गया. इसे लेकर बीडीओ ने कहा कि 3-6 साल के बच्चों के बेहतर विकास के लिए मॉडल आंगनबाड़ी बनाने का कार्य शुरु करना है.
मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र आईसीडीएस की बिल्डिंग में संचालित केंद्रों में बनाए जाएंगे, जिसमें बीडीओ ने चयनित सेविका से सभी केंद्रों की जानकारी ली. प्रखंड विकास पदाधिकारी बीरेंद्र किंडो ने कहा कि बनने वाली सभी आंगनबाड़ी सेंटर गुणवत्तापूर्ण बने इसके लिए आंगनबाड़ी सेविका जिम्मेदारी निभाए और उसके गुणवत्ता का ख्याल रखें. आंगनबाड़ी भवन से ही हमारे छोटे-छोटे ननिहाल के रूप में देश का भविष्य निकलते हैं और यहीं से भविष्य की तैयारी की जाती है. बीरेंद्र किंडो ने कहा कि वह सभी पंचायत मुखिया से भी अनुरोध करते हैं कि अपने-अपने पंचायत क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र की निगरानी कमेटी बनवाएं और समस्या का समाधान के लिए कार्य करें.
आंगनबाड़ी में उत्पन्न समस्याएं