झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पश्चिमी सिंहभूम: अमित शाह ने की चुनावी सभा, कहा- कांग्रेस की गोद में बैठकर CM बनना चाहते हैं हेमंत सोरेन - झारखंड विधानसभा चुनाव 2019

पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में केंद्रीय गृह मंत्री सह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी प्रत्याशी सह प्रदेश अध्‍यक्ष लक्ष्‍मण गिलुवा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान विपक्ष के तमाम नेता उनके निशाने पर रहे.

Amit Sha, अमित शाह
अमित शाह, केंद्रीय मंत्री

By

Published : Dec 2, 2019, 2:53 PM IST

चाईबासा:केंद्रीय गृह मंत्री सह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में बीजेपी प्रत्याशी सह प्रदेश अध्‍यक्ष लक्ष्‍मण गिलुवा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा.

अमित शाह का बयान

राहुल गांधी को किया चैलेंज
अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने कहा कि मैं आज राहुल गांधी को चैलेंज देने आया हूं कि राहुल बाबा आपके 55 साल का शासन और हमारे पांच साल का शासन का हिसाब लेकर मैदान में आ जाओ. इसके बाद उन्होंने कहा कि टिकट वितरण में खरीद-फरोख्त करने वाली, आदिवासियों का शोषण करने वाली, झारखंड की रचना का विरोध करने वाली, अरबों-खरबों का भ्रष्टाचार करने वाली पार्टियों को वोट देने से राज्य का विकास नहीं होगा.

अमित शाह का बयान

ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: 3 दिसंबर को जमशेदपुर आएंगे PM नरेंद्र मोदी, जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारी

'हमारी सरकार ने नक्सलवाद को उखाड़ फेंका'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार और रघुवर दास सरकार ने झारखंड से नक्सलवाद को उखाड़ फेंका और विकास का रास्ता साफ किया. सत्ता की प्यास के कारण, आज हेमंत सोरेन कांग्रेस की गोद में बैठकर मुख्यमंत्री बनने की कोशिश कर रहे हैं. उनका उद्देश्य सत्ता प्राप्त करना है लेकिन बीजेपी का उद्देश्य राज्य को विकास के पथ पर आगे बढ़ाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details