चाईबासा: एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी के चक्रधरपुर के प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा के समर्थन में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चक्रधरपुर में जनसभा को संबोधित किया है. वहीं लक्ष्मण गिलुवा के विरोधी आजसू पार्टी के उम्मीदवार रामलाल मुंडा के समर्थन में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने जनसभा को संबोधित करते हुए मौजूदा सरकार और यूपीए की गठबंधन पार्टी पर जमकर बरसे.
सुदेश महतो ने साफ तौर पर कहा कि इतने दिनों से सरकार में रहने के बावजूद यह लोग चक्रधरपुर का विकास नहीं कर पाए और अब भाजपा सरकार वोटरों से सौदा करना चाहती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास चक्रधरपुर में ही एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि इस बार भाजपा की सरकार बनती है तो चक्रधरपुर को जिला बना दिया जाएगा, जबकि वो चाहते तो आदेश करने भर की देर थी और जिला बना दिया जाता.
मेरी ही स्कूल से अधूरी शिक्षा लेकर गया है जेएमएम- आजसू
उन्होंने चक्रधरपुर की जनता से वोट की अपील करते हुए कहा कि अबकी बार गांव की सरकार बनेगी, अबकी बार आप की सरकार बनेगी. सुदेश महतो ने बातों-बातों में कहा झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता मेरी ही स्कूल से अधूरी शिक्षा लेकर गए हैं. उन्होंने आधा ज्ञान लेकर अपने आप को महान समझ लिया. यह लोग झारखंड के अस्मिता के नाम पर वोट मांगते हैं, लेकिन वह बताएं कि उन्होंने झारखंड की अस्मिता कहां-कहां बचाई है.
ये भी पढ़ें-झारखंड की सियासत में हाशिए पर मुसलमान, विधानसभा में कम होती जा रही भागीदारी
सब जानते है झारखंड को किसने बेचा
उन्होंने कहा कि झारखंड अलग राज्य बनाने के लिए झारखंडियों पर लाठीचार्ज और गोलियां कांग्रेस और राजद के शासन काल में हुआ था. इस झारखंड को बेचने, खरीदने और लूटने का काम किया है. कहा कि ये सभी जानते हैं कि किसने बेचने का काम किया और किसने खरीदने और किसने लूटने का काम किया है. जब भारत देश में झारखंड के बारे में बात होती है तो शर्म से सर झुक जाता है.