झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा में 9 पाइप चोर गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज - चाईबासा में पाइप चोरी करने वाला गिरफ्तार

चाईबासा में ग्रामीण जलापूर्ति योजना की पाइप चोरी करने वाले 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पाइप भी बरामद किया गया है.

9 people arrested for stealing pipes in chaibasa
गिरफ्तार लोग

By

Published : Apr 23, 2021, 9:26 AM IST

Updated : Apr 23, 2021, 11:25 AM IST

चाईबासा:मुफस्सिल थाना पुलिस ने ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत बिछाई जाने वाली लोहे की डीआई पाइप को चोरी करने वाले गिरोह को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-रांचीः लॉकडाउन को लेकर विपक्ष की अपील, कहा- घर में रहकर सुरक्षित रहें

क्या है मामला

चाईबासा से चक्रधरपुर जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे स्थित ग्राम पूटीदा में ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए लोहे की डीआई पाइप का भंडारण आदित्य जेबी इंजीनियरिंग कंपनी ने किया था. जिसको चोर ट्रक में लोड कर रहे थे. उक्त सूचना पर पुलिस जब वहां पहुंची, तो सभी लोग भागने लगे. पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर गिरफ्तार किया.

9 लोग गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधियों के नाम शेख बाबूलाल उर्फ लालटू, इमरान शेख, शेख भोला, मोहम्मद सुमन, शेख रहीम, शैख मेनू, शेख रजाक अली, अब्दुल कलाम और मनसूर अली हैं. ये सभी लोग पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के हुगली के रहने वाले हैं. पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल किये गये ट्रक को जब्त किया है. इसके साथ ही चार व्यक्ति जंगल झाड़ी और अधिक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए. सभी पकड़े गए गिरफ्तार 9 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

जानकारी देते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पदाधिकारी ने बताया कि जो भी सरगना इसमें शामिल है, उसे भी पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी.

Last Updated : Apr 23, 2021, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details