झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा में पत्थलगड़ी का विरोध करने पर 7 लोगों की हत्या - पत्थलगड़ी समर्थक

चाईबासा में पत्थलगड़ी का विरोध करने पर गुदड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत 7 लोगों की हत्या कर दी गई है. मामले की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है. फिलहाल, पुलिस शव बरामद कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

7 people killed in protest against Pathalgadi in Chaibasa
पत्थलगड़ी के विरोध में 7 लोगों की हत्या

By

Published : Jan 21, 2020, 11:15 PM IST

Updated : Jan 22, 2020, 11:43 AM IST

चाईबासाः पश्चिम सिंहभूम जिले के गुदरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पत्थलगड़ी का विरोध करने पर 7 लोगों की हत्या कर दी गई है. मामले की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घटना गुदड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत लोढ़ाई के समीप बुरुगुलीकेरा की है.

देखें पूरी खबर

घटना गुदड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत लोढ़ाई के बुरुगुलीकेरा में पत्थलगड़ी समर्थक पत्थलगड़ कर रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, जिससे आक्रोशित होकर पत्थलगड़ी समर्थकों ने विरोध करने वाले 7 लोगों की मौके पर ही हत्या कर दी.

उप मुखिया की हत्या

ये भी पढ़ें-सनकी पिता ने एक ही झटके में अपने बच्चों को किया अनाथ, पत्नी की हत्या के बाद की खुदकुशी

उपमुखिया जेम्स वुड सहित 6 लोगों की हत्या की बात सामने आ रही है. जो जेल रोड पत्थलगड़ी के कट्टर विरोधी रहे हैं. बता दें कि यह इलाका नक्सल प्रभावित इलाका है. इस वारदात की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी वह तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है और सर्च अभियान चलाया.

Last Updated : Jan 22, 2020, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details