चाईबासा: जिले के चक्रधरपुर सोनवा मुख्य सड़क मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसमें 5 साल की बच्ची की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्ची अपने माता-पिता के साथ मेला घुमकर वापस लौट रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो ने अपनी चपेट में ले लिया. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जामकर मुआवजे की मांग की है.
सड़क हादसे में 5 साल की बच्ची की हुई मौत, ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग
चाईबासा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसमें 5 साल की बच्ची की मौत हो गई. ग्रामीणों के अनुसार बच्ची अपने माता-पिता के साथ मेला घुमकर वापस लौट रही थी.इसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो ने अपनी चपेट में ले लिया.
ग्रामीणों के अनुसार पास के गांव से मेला देखकर उषा लोटा निवासी घनश्याम दिग्गी अपनी पत्नी और 5 साल की बच्ची चांदो के साथ घर लौट रहा था. इसी दौरान सानी पदमपुर चौक के समीप तेज रफ्तार से बोलेरो ने बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में बच्ची चांदो की मौत हो गई.
इस दुर्घटना में बच्ची की मौत के बाद सानी पदमपुर और ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया है. वहीं, सड़क जाम की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी और अंचलाधिकारी अमर जॉन घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाकर मामले को शांत करवाया.
ग्रामीणों को लाख समझाने के बाद भी पुलिसकर्मी जाम को हटाने में असमर्थ रहे. दोनों तरफ 2 - 2 किलोमीटर लंबी गाड़ियों की कतार लगी रही. वहीं, अंचलाधिकारी द्वारा मृतक के माता-पिता को दाह संस्कार हेतु तत्काल 10 हजार नगद और उनके माता-पिता को मुआवजे देने का लिखित कागजात प्रदान किया गया.