चाईबासा: मनोहरपुर के मनीपुर स्थित थोलकोबाद आवासीय विद्यालय में बनाए गए प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में हैदराबाद के विभिन्न स्थानों से आए मजदूरों को सोमवार की शाम रखा गया है. इन्हें ओड़िशा-झारखंड़ सीमाक्षेत्र से बतौर मजिस्ट्रेट प्रखंड़ पौधा संरक्षण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा और अंचल निरिक्षक संजय सिंह की निगरानी में जराईकेला से लाया गया. इसमें गोइलकेरा प्रखंड के कदमडीहा पंचायत के 26 मजदूर शामिल हैं.
हैदराबाद से आ रहे 41 मजदूर झारखंड में घुसते हुए पकड़े गए, सभी को किया गया क्वॉरेंटाइन - labours quarantined in Manoharpur
हैदराबाद से झारखंड लौट रहे चाईबासा जिले के विभिन्न गांव के 41 मजदूर झारखंड में घुसने के क्रम में जराइकेला सीमा क्षेत्र पर प्रशासन द्वारा पकड़ लिए गए. प्रशासन ने सभी को मनोहरपुर में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा है. सभी का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा था.
सोनुवा प्रखंड के देवांवीर पंचायत के 10 मजदूर हैं. चक्रधरपुर प्रखंड के होयाहातू पंचायत 2 के मजदूरों के अलावा खुंटपानी प्रखंड के पंडावीर पंचायत के 2 मजदूर समेत जमशेदपुर के बारीडीह के एक मजदूर शामिल हैं. इस बाबत जानकारी देते हुए मनोहरपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि सभी 41 लोग पैदल और किसी वाहन से जराईकेला सीमाक्षेत्र पार कर रहे थे. जिन्हें मनोहरपुर के क्वॉरेंटाइन सेंटर लाया गया है. जिले से मिले निर्देश के मुताबिक सभी लोगों का स्वाब टेस्ट होने के पश्चात ही इन्हें अपने घरों में जाने की इजाजत दी जाएगी.