चाईबासा में बोतल बम ब्लास्ट होने से चार वर्षीय बच्ची की मौत - चाईबासा में चार वर्षीय की मौत
22:02 May 11
ब्लास्ट में चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गई
चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल मुख्यालय अंतर्गत पड़ने वाले नक्सल प्रभावित टोकलो थाना क्षेत्र के उचीबिता गांव में बोतल बम विस्फोट होने से चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गई.
टोकलो थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव उचीबिता में रायमुनी हेंब्रम उम्र चार साल पिता रेंगरा हेंब्रम घर के बाहर कुछ दुरी पर खेलने के क्रम में एक बोतल के साथ खेल रही थी. जिससे वह खेल रही थी. इसी क्रम में बोतल बम विस्फोट कर गया. जिससे चार वर्ष की बच्ची गंभीर चोट के कारण घटना स्थल पर ही बच्ची की मौत हो गई.
ऊंचीबीता गांव के मुंडा के द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. बम विस्फोट होने की सूचना पाकर आनन फानन में स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इस संबध में मिली जानकारी के अनुसार बम विस्फोट में चार साल की बच्ची की मौत हो गई. वहीं अज्ञात अपराधियों नें बम को झाड़ी में छुपाकर रखा था. खेलने के क्रम में मासूम बच्ची ने जैसे ही बम को पकड़ा, वैसे ही जोरदार विस्फोट हो गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. पुलिस शव बरामद कर मामले की जांच में जुट गई है.