चाईबासाः बंदगांव में पुलिस और पीएलएफआई के बीच मुठभेड़, तीन उग्रवादी ढेर - चाईबासा में 3 नक्सली ढेर
11:15 May 28
चाईबासाः बंदगांव में पुलिस और पीएलएफआई के बीच मुठभेड़, तीन उग्रवादी ढेर
चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित टेबो थाना क्षेत्र के मनमाडु बेड़ा जंगल में पीएलएफआई और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें 3 पीएलएफआई उग्रवादी ढेर हो गए. जबकि एक उग्रवादी घायल है.
घटना गुरुवार अहले सुबह 5 बजे की है. इस मुठभेड़ में तीन उग्रवादी मारे गए हैं. एक घायल है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस और पीएलएफआई के बीच दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग भी हुई. जवाबी फायरिंग में पुलिस को तीन उग्रवादियों को मार गिराने में सफलता मिली है. यह मुठभेड़ पीएलएफआई एरिया कमांडर शनिचर दस्ता के साथ हुई.
चाईबासा पुलिस को सूचना मिली थी कि टेबो थाना क्षेत्र के मनमाडु बेड़ा के जंगल में पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के सदस्य जमे हैं. इस सूचना पर चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ की टीम संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इसी बीच पीएलएफआई उग्रवादी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस की बढ़ती दबिश देख उग्रवादी भागने लगे. इसी दौरान पुलिस ने तीन उग्रवादियों को मार गिराया. एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया, टेबो थाना क्षेत्र के मनमाडुबेड़ा जंगल में मुठभेड़ हुई है. जिसमें तीन उग्रवादी मारे गए हैं. सभी का शव बरामद कर लिया गया है. फिलहाल जंगल में सर्च ऑपरेशन चल रहा है.