झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा में 64 दिनों से फंसे थे ओडिशा के 29 लोग, विधायक की मदद से हुई घर वापसी - चाईबासा में लॉकडाउन में फंसे

चाईबासा में लॉकडाउन में फंसे ओडिशा के 29 लोगों की घर वापसी हो गई है. चाईबासा सदर विधायक दीपक बिरुआ लाॅकडाउन में फंसे लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं. ऐसे लोगों की जानकारी मिलते ही वे उन्हें घर तक भिजवाने का प्रबंध करवा रहे हैं.

ओडिशा के लोगों की घर वापसी
ओडिशा के लोगों की घर वापसी

By

Published : May 22, 2020, 8:38 PM IST

चाईबासा: लॉकडाउन में फंसे लोगों को विधायक दीपक बिरुआ लगातार मदद पहुंचा रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने खूंटपानी प्रखंड में फंसे ओडिशा के 29 लोगों को वापस भेजने का प्रबंध किया. ओडिशा के 29 लोग 64 दिन से यहां फंसे हुए थे. इससे पहले विधायक दीपक बिरुआ की मदद से बिहार राज्य के लोग चाईबासा से अपने क्षेत्र समस्तीपुर लौट पाए थे.

ओडिशा के लोगों की घर वापसी

ये भी पढ़ें-झारखंड में हर्बल डेयरी उद्योग शुरू करने की तैयारी, कृषि वैज्ञानिकों से मांगे सुझाव


लाॅकडाउन से पहले 18 मार्च को दुलसुनूम यानी श्राद्धकर्म में शामिल होने ओडिशा राज्य के ठाकुरमुंडा के 29 लोग चाईबासा जिले के खूंटपानी प्रखंड के बड़ा कुंटिया गांव आए थे. इसी दौरान लाॅकडाउन के कारण सभी लोगों को गांव में ही रुकना पड़ा. इस दौरान गांव के दुर्गा कुंटिया ने लोगों को अपने घर में पनाह दी थी.

बड़ा कुंटिया गांव के लोगों ने ओडिशा के लोगों को अपने घर वापस ले जाने का निवेदन झामुमो जिला सदस्य मधुर नाथ सुंबरुई और झामुमो नेत्री सुमी पूर्ति से किया. इसकी जानकारी विधायक दीपक बिरुआ को हुई तो उन्होंने उपायुक्त अरवा राजकमल से बात कर घर वापसी का रास्ता साफ किया. शुक्रवार को सभी 29 लोग बस में बिठाकर ओडिशा के लिए रवाना कर दिए गए. ओडिशा के लोगों ने रवाना होने के दौरान विधायक दीपक बिरुआ और जिला उपायुक्त के प्रति आभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details