चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे सर्च अभियान में जिला पुलिस बल को लगातार सफलता मिल रही है. इसी क्रम में गुरुवार को चाईबासा जिला पुलिस और सीआरपीएफ को पोड़ाहाट के बीहड़ जंगल क्षेत्र में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस जवानों को उड़ाने को लेकर गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कुरकुटिया जंगल के रास्ते में लगाए गए दर्जनों आईईडी बम को बरामद कर नक्सलियों की बड़ी साजिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है.
20 आईईडी बम बरामद
जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवान नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरकुटिया बीहड़ जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान में निकले थे. इस दौरान जवान एसओपी का पालन करते हुए आगे बढ़ रहे थे और इसी बीच सुदूर जंगल के रास्ते से भारी मात्रा में आईईडी बम बरामद किए गए. नक्सलियों ने पुलिस जवानों को आईईडी बम लगाकर उड़ाने की साजिश रची थी. इस दौरान पुलिस जवानों की बीडीडीएस टीम ने 18 से 20 आईईडी बम को सफलतापूर्वक बरामद कर लिया. इसकी जानकारी अपने वरीय पदाधिकारियों को दी गई. पुलिस पदाधिकारियों की दिशा निर्देश के अनुसार बीडीडीएस टीम ने बरामद आईईडी बम को जंगल में ही नष्ट कर दिया.
ये भी पढ़ें-एनीमिया से एक ही परिवार में तीसरी मौत, घर पहुंचे डीसी
सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्लांट किए गए थे बम
बताया गया कि गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कुरकुटिया के जंगल के कच्चे रास्ते में सीरीज में लगाए गए थे आईईडी बम. सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने जंगल के रास्ते में जमीन के अंदर आईईडी बम प्लांट कर रखे थे.