झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा में 2 नक्सली गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद - चाईबासा में नक्सली

पश्चिम सिंहभूम और खूंटी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र से पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने कई सामान बरामद किए हैं. दो जिलों की पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat
दो नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Oct 29, 2021, 9:02 PM IST

चाईबासा:पश्चिम सिंहभूम और खूंटी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र से प्रतिबंधित पीएलएफआई नक्सली संगठन के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों जिलों की पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढे़ं: चतरा में टीएसपीसी का 3 नक्सली गिरफ्तार, एके-47 समेत जिंदा कारतूस बरामद

पुलिस अधीक्षक चाईबासा को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित PLFI नक्सली संगठन के एरिया कमांडर रोड़े कडुलना उर्फ सुखराम दस्ता का चाईवासा और खूंटी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के जंगल में भ्रमणशील है. सूचना के सत्यापन के बाद आवश्यक कार्रवाई की गई. वरीय पदाधिकारी ने चाईबासा पुलिस, खूंटी पुलिस और सीआरपीएफ 94 बटालियन का एक संयुक्त टीम का गठन किया. टीम ने छापेमारी के दौरान चाईबासा और खूंटी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के जंगल से दो व्यक्तियों को पकड़ा.

नक्सली गिरफ्तार

नक्सलियों के पास कई सामान बरामद

पुलिस ने पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ की तो एक ने अपना नाम बढ़ाईया भेंगरा (उम्र 20 वर्ष) बताया. वो तपकारा थाना क्षेत्र के रोन्हे गांव का रहने वाला है. वहीं एक ने अपना नाम मिलु कंडुलना (उम्र 27 वर्ष) बताया और वो पश्चिम सिंहभूम जिले के केंडके गांव का रहने वाला है. दोनों ने पूछताछ में बताया कि वो प्रतिबंधित PLFI नक्सली संगठन का सक्रिय सदस्य है. पुलिस ने दोनों के पास से एक देसी कट्टा, 11 जिंदा कारतूस, 06 PLFI पर्ची. 1 PLFI चंदा रशिद, 1 मोबाईल और एक क्रोविड-19 टीकाकरण पर्चा बरामद किया. दोनों के खिलाफ पुलिस ने बंदगांव थाना में कांड दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.


इसे भी पढे़ं: गुमला में नक्सली गिरफ्तार, वाट्सअप से करता था लेवी की मांग


ये सामान हुए बरामद
1. एक देसी कट्टा
2. जिंदा कारतूस- 11
3. PLFI पर्चा- 06
4. PLFI चंदा रशिद - 01
5. मोबाइल - 01
6. कोविड-19 टीकाकरण पर्चा- 1

ABOUT THE AUTHOR

...view details