चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस बल को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 2 लाख के इनामी पीएलएफआई उग्रवादी को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है. गिरफ्तार पीएलएफआई कि निशानदेही पर पुलिस को जिंदा कारतूस के साथ एक AK 47, ग्रेनेड और अन्य हथियारों के जखीरा बरामद किया है. गिरफ्तार PLFI 30 कांडों में नामजद अभियुक्त था.
2 लाख का इनामी PLFI उग्रवादी चढ़ा पुलिस के हत्थे, AK 47 सहित हथियारों का जखीरा हुआ बरामद
चाईबासा पुलिस ने कामयाबी हासिल करते हुए दो लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हसिल की है. गिरफ्तार नक्सली के पास से एके 47 सहित कई हथियार बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें:PFI में RSS की तरह ट्रेनिंग दी जाती है.. ये क्या बोल गए पटना SSP
पुलिस अधीक्षक पश्चिम सिंहभूम आशुतोष शेखर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. उन्हें जानकारी मिली थी कि बंदगांव थाना क्षेत्र के ग्राम लड़ाऊली के आस-पास जंगल पहाड़ी क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर नोवेल सांडीपुर्ती ऊर्फ लंबू अपने दस्ता सदस्यों के साथ घूम रहा है. इसके बाद एक टीम का गठन किया गया. टीम ने बंदगांव थाना क्षेत्र के लडाऊली के जंगलों के आस-पास सर्च के दौरान कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को देखा. जिसे पकड़ने के लिए SOP का पालन करते हुए घेराबंदी की गई.
घेराबंदी के दौरान कुछ अपराधी अंधेरे और घने जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. जबकि एक व्यक्ति को सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. इस पर खूंटी चाईबासा जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में कुल 30 नक्सल मामले दर्ज हैं, साथ ही अन्य सीमावर्ती जिलों में भी दर्ज कांडों की जानकारी ली जा रही है. पकड़ाए व्यक्ति का नाम नोवेल सांडीपुर्ती है और उसकी उम्र महज 27 साल है. इस पर दो लाख रुपए का इनाम घोषित था. इसके पास से एक AK47 राइफल, 38 जिंदा गोली, एक ग्रेनेड, तीन पीएलएफआई का पर्चा, दो मोबाइल और दैनिक उपयोग के सामान मिले हैं.