झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नक्सली कर रहे अपना 15वां वर्षगांठ मनाने की तैयारी, पोस्टर चिपका कर सरकार से किए सवाल - Chaibasa News

नक्सली अपना 15वां वर्षगांठ 21 से 27 सितंबर तक मनाने जा रहे हैं. इसको लेकर नक्सलियों ने लोटापहाड़ के विभिन्न क्षेत्रों में पोस्टरबाजी की जिसमें उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार से देशद्रोह और मॉब लिंचिंग पर सवाल किए हैं.

नक्सलियों का 15वीं वर्षगांठ

By

Published : Sep 17, 2019, 2:28 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम के पोड़ाहाट क्षेत्र के बेगुना में नक्सलियों ने सोमवार की देर रात जमकर पोस्टरबाजी की. नक्सली अपना 15 वां वर्षगांठ 21 से 27 सितंबर तक मनाने जा रहे हैं. इसी को लेकर नक्सलियों ने लोटापहाड़ के विभिन्न क्षेत्रों में साप्ताहिक हाट बाजार चौक के मकानों और दुकानों पर अपने पोस्टर चिपका दिए.

माओवादियों ने इस सप्ताह जनता से ऑपरेशन समाधान का पूरी तरह से विरोध करने के साथ-साथ 21 से 27 सितंबर तक 15 वां वर्षगांठ मनाने का आह्वान किया है. इसके साथ-साथ बैनरों में देशद्रोही कौन ? नक्सलबाड़ी की आग में दुश्मन के मिशन 'समाधान' को जला डालने की अपील की है. भाकपा माओवादियों ने बैनर में भीड़ द्वारा हिंसा (मॉब लिंचिंग) का जिम्मेदार कौन, केंद्र के नरेंद्र मोदी या राज्य के रघुवर दास? जैसे सवाल लिख कर जगह-जगह लगाए हैं.

नक्सलियों द्वारा पोस्टरबाजी की खबर मिलते ही उन्होंने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया. जिले के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने जंगल में भाकपा माओवादी के 15वां स्थापना दिवस मनाने के मद्देनजर पूरे जिले में हाई अलर्ट कर दिया है. अति नक्सल प्रभावित इलाके के सभी थानों के साथ उस क्षेत्र के वरीय पुलिस अधिकारी को हर समय सतर्क और नाइट पेट्रोलिंग तेज करने के निर्देश दिए गए हैं. भाकपा माओवादी हर साल की तरह इस साल भी 27 सितंबर तक सारंडा, पोड़ाहाट और कोल्हान के जंगलों में स्थापना दिवस मनाने में जुटें है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थापना दिवस को लेकर भाकपा माओवादी के कई बड़े नेता जंगलों में कैंप कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details