झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धारा 144 में मनेगी देश की होली, हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की नजर - chaibasa

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चाईबासा में 13 मार्च से लेकर 23 मई तक 144 धारा लागू किया गया है. होली पर इस दौरान हुड़दंगियों पर पुलिस की खास नजर रखेगी.

जानकारी देते परितोष ठाकुर

By

Published : Mar 16, 2019, 8:42 AM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के सदर थाना परिसर में होली को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इस बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार पांडे, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, विभिन्न समाज के लोग शामिल रहे. बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने लोगों को बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शहर में 13 मार्च से लेकर 23 मई तक 144 धारा लागू किया गया है.

जानकारी देते परितोष ठाकुर

इस साल लोगों को होली 144 धारा के दायरे में रह कर ही मनाना पड़ेगा. सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने लोगों से कहा कि वो होली खेलते समय इस बात का जरूर ध्यान रखे कि कही 144 धारा का उल्लंघन नहीं हो. साथ ही कहा कि धारा का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि शहर में होली के दौरान हुड़दंगियों पर पुलिस की खास नजर रखेगी. इस बारे में शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोगों को भी सहयोग करने को कहा गया. कही भी शरारती तत्वों को देखें तो पुलिस को जरूर खबर करें.

अनुमंडल पदाधिकारी परितोष ठाकुर ने कहा कि होली में कोई भी व्यक्ति नशा सेवन ना करें. ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना घटे. होली आपसी भाईचारे का त्योहार है जिसे सभी को मिलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details