झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा: 9 महीने बाद संचालित हुई कक्षाएं, 10वीं और 12वीं की पढ़ाई शुरू - चाईबासा में खोले गए स्कूल

पश्चिम सिंहभूम में सोमवार को स्कूलों को खोला गया. इस दौरान बच्चों से स्वघोषणा और अभिभावक का घोषणा पत्र लिया गया. इसके बाद बच्चों का तापमान मापा गया. हाथों को सेनेटाइज कराने के बाद उन्हें कक्षाओं में प्रवेश कराया गया.

10th-and-12th-studies-begin-in-chaibasa
10वीं और 12वीं की पढ़ाई शुरू

By

Published : Dec 21, 2020, 10:19 PM IST

चाईबासा: कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से स्‍कूलों के लटके ताले सोमवार को खुल गए. एहतियात के बीच स्‍कूलों में रौनक लौट आई. स्‍कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के गाइडलाइन के बाद मझगांव प्रखंड सरकारी उच्च एवं प्लस टू उच्च विद्यालय सोमवार से खुल गए. प्रभारी प्रचार्य विकास भोल ने बताया कि सरकार के निर्देश के बाद विद्यालय खोल दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:बंगाल में भाजपा को दहाई के आंकड़े के लिए करना पड़ेगा संघर्ष : प्रशांत किशोर

स्कूल आने के लिए बच्चों से स्वघोषणा और अभिभावक का घोषणा पत्र लिया गया. इसके बाद बच्चों का तापमान मापा गया. हाथों को सेनेटाइज कराने के बाद उन्हें कक्षाओं में प्रवेश कराया गया. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए क्लास में एक बेंच पर एक बच्चे को बैठाया गया. हालांकि पहले दिन छात्रों की उपस्थिति मात्र 40 प्रतिशत रही. धीरे-धीरे यह संख्या बढ़ने का अनुमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details