चाईबासा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि जिले में 7 दिसंबर को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से रांची में चुनाव तैयारियों को लेकर की गई समीक्षा बैठक में जिले की तैयारियों पर आयोग ने खुशी जाहिर की है. उपायुक्त ने बताया कि जिले में साफ-सुथरी निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है.
असामाजिक तत्व पर नजर
उपायुक्त ने कहा कि जिले के पांचों विधानसभा के लिए चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त पांच सामान्य आब्जर्वर और तीन व्यय आब्जर्वर जिला में पहुंच गए हैं और चुनाव की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. साथ ही वे मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं. जिले के एसपी इन्द्रजीत महथा सहित पुलिस प्रशासन और एसएसटी की टीम 24 घंटे मुस्तैद हैं और पैसे देकर चुनाव को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्व पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस और आजसू समेत कई प्रत्याशी शुक्रवार को करेंगे नामांकन, दमखम दिखाने की पूरी तैयारी
7 दिसंबर को चुनाव
उपायुक्त ने बताया कि 7 दिसंबर को जिले के सभी पांचों विधानसभा सीट में चुनाव होना है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक मतदान होगा. जिले में 1, 284 से अधिक बूथ हैं, जिसमें 9, 52, 638 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
महिला कॉलेज में गिनती
वहीं, 23 दिसंबर को महिला कॉलेज में पांचों विधानसभा की गिनती वज्रगृह महिला कॉलेज में होगी. पूर्व में चाईबासा और मझगांव विधानसभा का मतगणना अनुमंडल कार्यालय में कराने का निर्णय लिया गया था. मगर सुरक्षा दृष्टिकोण से महिला कॉलेज में ही एक साथ पांचों विधानसभा का मतगणना का कार्य होगा. जिससे सभी को आसानी होगी.