बोकारोः जिले के सेक्टर 4 बी के गुमला कॉलोनी में छेड़खानी को लेकर दो पक्षो में मंगलवार की शाम मारपीट हुई थी. जिसमें विशाल कुमार नामक युवक घायल हुआ था. इलाज के दौरान बुधवार को युवक की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने बजरंग कुमार और माइकल को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
जानकारी के अनुसार गुमला कॉलोनी निवासी लड़की के साथ उसी मोहल्ले में रहने वाले युवक सोनू ने छेड़छाड़ किया था. जिससे आक्रोशित होकर लड़की के भाई और उसके दोस्तों ने आरोपी लड़के के साथ मारपीट की. जिसमें विशाल कुमार नामक शख्स को सिर में गंभीर चोट लग गई. लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. उसके बाद गुमला कॉलोनी निवासी आनंदी देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसमें अपनी पुत्री के साथ छेड़खानी करने और विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.