झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Road Accident in Bokaro: ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बोकारो में सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है. इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चार घंटे तक सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

road accident in Bokaro
बोकारो में सड़क हादसा

By

Published : Apr 4, 2022, 10:12 PM IST

बोकारोः पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के बुडगडा मोड के समीप मोटरसाइकल सवार युवक ट्रक की चपेट में आ गया. इससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दुर्घटना होते ही ग्रामीणों ने ट्रक को पड़क लिया और बोकारो थर्मल-हजारीबाग मुख्य सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव की पहचान सोना राम किस्कु के रूप में की है.

यह भी पढ़ेंःAccident in Bokaro: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत, एक घायल, आईटीआई मोड़ के पास हादसा

ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक नंबर JH 09T-6314 ने ओवरटेक किया, जिससे मोटरसाइक सवार युवक चपेट में आ गया. युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चार घंटे तक सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए ट्रक मालिक पहुंचे और ग्रामीणों के साथ वार्ता की. ग्रामीणों से हुए समझौता के अनुरूप ट्रक मालिक की ओर से युवक के परिजन को एक लाख 75 हजार रुपये दिया गया. इसके साथ ही आश्वासन दिया गया कि दुर्घटना जीवन बीमा की राशि भी मुहैया कराया जाएगा.



नावाडीह बीडीओ संजय कुमार सांडिल ने कहा कि सरकारी नियम के अनुसार युवक की मां के खाते में एक लाख 25 हजार रुपये दी जाएगी. बता दें कि घटना की सूचना मिलके के बाद जिला परिषद के सदस्य टिकैत महतो और थाना प्रभारी थाना प्रभारी ऋषिकेश दुबे दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले को शांत कराया. इसके बाद सड़क से ग्रामीण हटे और यातायात सामान्य किया जा सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details