झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

तालाब में डूबने से युवक की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा - बोकारो में युवक की मौत

बोकारो के बरमसिया ओपी क्षेत्र घाघरी गांव के तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गई. काफी मशक्कत के बाद तालाब से युवक का शव निकाला गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

young man died due to drowning in pond in bokaro, man died in bokaro, news of Bokaro Bermasia OP, बोकारो में तालाब में डूबने से युवक की मौत, बोकारो में युवक की मौत, बोकारो बरमसिया ओपी की खबरें
छोटन मोदी का शव

By

Published : Sep 4, 2020, 4:45 PM IST

चंदनकियारी/बोकारो: बरमसिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत घाघरी गांव के मोदी टोला के सरकार तालाब में डूबने से एक युवक छोटन मोदी की मौत हो गई. उसके साथ के नहाने गए एक छोटे बच्चे के शोर मचाने पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने उसका शव बाहर निकाला.

परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल

छोटन मोदी 2 साल से ससुराल घाघरी में ही पत्नी और बच्चों के साथ रहता था. इसका घर भोजूडीह में है. घटना की सूचना मिलते ही परिवारवालों में चीख पुकार मच गई. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-केंद्रीय कोविड सर्वेक्षण टीम पहुंची रांची, 10 दिनों तक 3 जिलों का लेगी जायजा

पुलिस कर रही जांच

इधर, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details