बोकारो: चंदनकियारी में सेंड आर्ट्स के जरिए प्रधानमंत्री का योग मुद्रा में आकृति बनाकर योग दिवस का संदेश दिया गया. विश्व योग दिवस के अवसर पर सेंड आर्ट्स अजय रविशंकर माहतो ने दामोदर नदी सिलफोर में रेत पर आकर्षण कलाकृति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योग मुद्रा में आकृति बनाकर लोगों को योग संदेश दिया है.
'हम फिट तो इंडिया फिट'
बालू से उकेरी आकृति में उन्होंने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया है. अपने संदेश में कहा कि पूरा विश्व आज योग को अपना रहा है, जो भारत की विधा है. हमें जरूरत है अपनी दिनचर्या में योग शामिल करने की. उन्होंने कहा कि हम सभी को थोड़ा समय निकाल कर योग अभ्यास करना चाहिए, क्योंकि हम फिट तो इंडिया फिट.