बोकारो: तेलंगाना से 102 मजदूर शुक्रवार की देर रात बोकारो लौटे. यह मजदूर तेलंगाना में लॉकडाउन के कारण फंसे हुए थे, जिन्हें शुक्रवार को एक विशेष ट्रेन से हटिया लाया गया, जिसके बाद सभी मजदूर चार बसों में बैठकर बोकारो पहुंचे. यहां पेटरवार के कस्तूरबा विद्यालय में सभी मजदूरों को जिला प्रशासन ने रिसीव किया. इन मजदूरों को रिसीव करने के लिए बेरमो के एसडीएम नितेश कुमार सिंह और डीएसपी हेड क्वार्टर सतीश चंद्र झा मौजूद थे.
बोकारो पहुंचे 102 मजदूर नावाडीह गोमिया चास चंद्रपुरा पेटरवार और कसमार प्रखंड के रहने वाले हैं. इनमें से ज्यादातर मजदूर नावाडीह और गोमिया के रहने वाले हैं. मजदूरों के पेटरवार पहुंचने के बाद जिला प्रशासन ने इनकी स्क्रीनिंग करवाई और सूखे राशन का 1-1 किट देकर सभी मजदूरों को अलग-अलग बसों से उनके घरों तक पहुंचाया.