झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हैदराबाद से लौटे मजदूर बोकारो पहुंचे, सरकार से कहा- धन्यवाद - laborers arrived in Bokaro

तेलंगाना से 102 मजदूर शुक्रवार की देर रात बोकारो लौटे. इनमें से ज्यादातर मजदूर नावाडीह और गोमिया के रहने वाले हैं. मजदूरों के पेटरवार पहुंचने के बाद जिला प्रशासन ने इनकी स्क्रीनिंग करवाई और सूखे राशन का 1-1 किट देकर सभी मजदूरों को अलग-अलग बसों से उनके घरों तक पहुंचाया.

Workers returned from Hyderabad reached Bokaro
तेलंगाना

By

Published : May 2, 2020, 9:47 AM IST

Updated : May 2, 2020, 4:14 PM IST

बोकारो: तेलंगाना से 102 मजदूर शुक्रवार की देर रात बोकारो लौटे. यह मजदूर तेलंगाना में लॉकडाउन के कारण फंसे हुए थे, जिन्हें शुक्रवार को एक विशेष ट्रेन से हटिया लाया गया, जिसके बाद सभी मजदूर चार बसों में बैठकर बोकारो पहुंचे. यहां पेटरवार के कस्तूरबा विद्यालय में सभी मजदूरों को जिला प्रशासन ने रिसीव किया. इन मजदूरों को रिसीव करने के लिए बेरमो के एसडीएम नितेश कुमार सिंह और डीएसपी हेड क्वार्टर सतीश चंद्र झा मौजूद थे.

देखिए पूरी खबर

बोकारो पहुंचे 102 मजदूर नावाडीह गोमिया चास चंद्रपुरा पेटरवार और कसमार प्रखंड के रहने वाले हैं. इनमें से ज्यादातर मजदूर नावाडीह और गोमिया के रहने वाले हैं. मजदूरों के पेटरवार पहुंचने के बाद जिला प्रशासन ने इनकी स्क्रीनिंग करवाई और सूखे राशन का 1-1 किट देकर सभी मजदूरों को अलग-अलग बसों से उनके घरों तक पहुंचाया.

ये भी पढे़ं:मंत्रीमंडलीय उपसमिति की बैठक के बाद बोले मंत्री, प्रवासी मजदूरों को मिलेगा 150 दिन का कार्य दिवस

यह मजदूर अगले 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे. इसके साथ ही जिला प्रशासन भी इनकी निगरानी करती रहेगी. लंबे सफर और जिला प्रशासन की लंबी प्रक्रिया के बावजूद मजदूरों के चेहरे पर घर लौटने की खुशी देखी जा सकती थी. इन मजदूरों का कहना है कि इन्हें विश्वास नहीं था कि वह घर लौट पाएंगे. उन्हें हर समय कोरोना का डर लगा रहता था. मजदूरों ने सरकार का धन्यवाद किया. इसके साथ ही उनसे अपील की कि अगर उन्हें यही रोजगार उपलब्ध करा दिया जाए तो उन्हें दूसरे प्रदेशों में नहीं जाना पड़ेगा.

Last Updated : May 2, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details