बोकारो: दहेज लोभियों ने नवविवाहिता बहू को जलाकर मारने की कोशिश की है. पेटरवार के चलकरी गांव के रजक टोला में पूजा जिसकी शादी अभी मार्च में ही हुई थी.
दहेज के लिए हत्या की कोशिश जिंदा जलाकर मारने की कोशिश
बताया जा रहा है कि ससुरालवालों ने दहेज में मोटरसाइकिल, फ्रीज और अलमारी के लिए जलाकर मारने की कोशिश की. पीड़िता के मायकेवालों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी पूजा के पति चंदन रजक, ससुर राजकुमार रजक और उनकी सास और दूसरे परिजनों ने बेटी को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की.
हालत गंभीर
80% से ज्यादा जली हालत में पीड़िता पूजा देवी को बोकारो के BGH में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्यपालक दंडाधिकारी ने अस्पताल पहुंचकर पीड़िता का बयान दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें-झरिया के इस इलाके में नहीं है पानी, लोग बूंद-बूंद के लिए लाइन में रहते हैं खड़े
जांच में जुटी पुलिस
बयान में पीड़िता ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए जिंदा जलाकर मारने का आरोप लगाया है. पीड़िता का मायका चंद्रपुरा के नर्रा हरला टांड़ है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.