धनबाद: बोकारो स्टील प्लांट के रिटायर्ड अधिकारी ललित कुमार सिंह के निधन के बाद उनकी पत्नी सुषमा रानी ने उन्हें मुखाग्नि दी. ललित कुमार सिंह का कोई बेटा नहीं है. अनुपमा और शालिनी दोनों बेटियां अमेरिका में रहकर नौकरी करती हैं. लॉकडाउन के कारण हवाई सेवा बंद है, जिस कारण दोनों बेटियां पिता के अंतिम दर्शन तक नहीं कर सकीं.
बोकारो स्टील प्लांट के रिटार्यड अधिकारी ललित कुमार सिंह को बेटा नहीं है. अनुपमा और शालिनी दो बेटियां हैं. बेटा और बेटी में इन्होंने कभी फर्क नहीं समझा. दोनों बेटियां शिक्षा पूरी कर अमेरिका में नौकरी कर रही हैं. अनुपमा अमेरिका के न्यू जर्सी और शालिनी कनाडा में है.