झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारो में 2 महीने से खराब पड़ा है चापाकल, 150 परिवारों को पानी की परेशानी - बोकारो में खराब पड़ा है चापाकल

बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड में दो महीने से चापाकल खराब पड़ा है. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसकी सूचना बीडीओ को भी दी गई थी लेकिन जनप्रतिनिधियों ने ध्यान नहीं दिया.

water-crisis-in-bokaro
चापाकल खराब

By

Published : Jun 1, 2021, 7:41 PM IST

बोकारो: चंदनकियारी प्रखंड स्थित महाल पश्चिमी पंचायत के दलभीड़ा टोला में पिछले दो माह से चापाकल खराब है. जिसके कारण लगभग 150 परिवार के लोग पीने की पानी को लेकर परेशान हैं. जिन्हें अब पेयजल के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-बोकारो: प्रखंड के कई गांवों में पानी के लिए हाहाकार, नदी पर हैं आश्रित ग्रामीण

पानी को लेकर ग्रामीण परेशान

ग्रामीणों का कहना है कि टोला में एक ही चापाकल रहने के कारण सभी को उसी चापाकल से पीने का पानी मिलता था. पिछले दो महीने से चापाकल खराब हो जाने के कारण पीने के पानी को लेकर काफी परेशानी हो रही है. अब पीने के पानी के जुगाड़ के लिए दो से तीन किलोमीटर लोगों को भटकना पड़ रहा है. लोग अलग-अलग बस्ती में जाकर पानी ला रहे हैं. चापाकल खराब होने की शिकायत ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया शकुंतला देवी से करते हुए इसकी सूचना बीडीओ को भी दी थी. जनप्रतिनिधियों को भी जानकारी दी गई, लेकिन किसी ने चापाकल ठीक नहीं कराया.

लोगों में आक्रोश

यहां के ग्रामीणों की मजबूरी है कि हर दिन दूर-दूर से भटककर पीने के लिए पानी लाना पड़ता है. इस संबंध में ग्रामीण चीनीवास दास, मुकेश ठाकुर, अरविंद गोप, लालजी दास, निमाई गोप, मानिक दास, सुखमणि देवी, रानी देवी, आकाश कुमार, उत्तम ठाकुर समेत अन्य लोगों ने सिस्टम के प्रति नाराजगी जाहिर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details