झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद लोकसभा सीट पर 12 मई को मतदान, भाजपा ने भरी हुंकार - when will the voting

चंदनकियारी विधानसभा में भाजपा को एक लाख से ज्यादा मत देकर धनबाद लोकसभा सीट से पीएन सिंह को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए लोगों ने ठान लिया है. इसके लिए आगामी 10 मई को कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और एनडीए के कई बड़े नेताओं का दौरा हो रहा है.

अमर बाउरी का कांग्रेस पर हमला

By

Published : May 8, 2019, 10:42 PM IST

बोकारो/चंदनकियारी: लोकसभा सीट धनबाद के लिए आगामी 12 मई को मतदान होना है. यहां भाजपा के सामने विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए एक से दस तक कोई भी उम्मीदवार नहीं है. केवल लोकतांत्रिक उपस्थित दर्ज कराने के लिए सभी खड़े हुए हैं. ये बातें चंदनकियारी स्थित प्रधान चुनाव कार्यालय में सूबे के मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कही.

वीडियो में देखें पूरी खबर

उन्होंने आगे कहा कि इस बार चंदनकियारी विधानसभा में भाजपा को एक लाख से ज्यादा मत देकर धनबाद लोकसभा सीट से पीएन सिंह को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए लोगों ने ठान लिया है. इसके लिए आगामी 10 मई को कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और एनडीए के कई बड़े नेताओं का दौरा हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि पूर्व में कांग्रेसियों को लगता था कि उनके बिना देश चलाना संभव नहीं हैं. कांग्रेस का बाइलॉज ही भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता है.

भ्रष्टाचार को ही कांग्रेस शिष्टाचार मानती है. यही कारण है कि कांग्रेस ने एक रिमोट कंट्रोल के प्रधानमंत्री बनाकर देश को जमकर लूटा. देश को आगे ले जाने का विजन ही नहीं था. एक परिवार तक ही उनका विकास सीमित रहा. उनका सालों से एक नारा था कि गरीबी हटाओ, लेकिन वो गरीबी नहीं बल्कि गरीबों को ही हटाना चाहती थी. आजादी के बाद पहली बार 2014 में गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री देश में बने, जिनका लक्ष्य अंत्योदय, दीनदयाल जी के चिंतन का समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचे. मोदीजी ने देश को सुरक्षित करते हुए आतंकियों के आकाओं पर लगाम कसी है. मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर विश्व मे भारत की ताकत को दिखा दिया. इस अवसर पर उन्होंने झारखंड की 14 सीट में भाजपा के खाते में रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details