बोकारो: गोमिया और बेरमो विधानसभा क्षेत्र के लिए तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. यहां अहले सुबह से ही मतदाता केंद्र पर पहुंच कर अपने मत का प्रयोग किया. ऐसे में वोटरों का उत्साह देखते बनता है. पुरुष और महिलाएं सभी बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं.
बोकारो के गोमिया और बेरमो में जारी है शांतिपूर्ण मतदान, दिव्यांग मतदाता भी उत्साहित - झारखंड ताजा समाचार
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर तीसरे चरण का मतदान 17 विधानसभा सीटों पर जारी है. ऐसे में गोमिया और बेरमो विधानसभा के बूथों पर भी शांतिपूर्ण मतदान हो रहे हैं. वीडियो में देखिए वहां के लोगों से ईटीवी भारत के संवाददाता आलोक रंजन की बातचीत.
गोमिया और बेरमो में शांतिपूर्ण जारी है मतदान
सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. तो वहीं दिव्यांग मतदाताओं का उत्साह भी अकल्पनीय है. जिला प्रशासन से चिन्हित दिव्यांग आइकॉन मतदाता रमेश कुमार यादव भी सुबह-सुबह मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान करने के बाद दूसरे मतदाताओं को भी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी देने के लिए प्रोत्साहित किया.
मतदाता यहां ज्यादातर सड़क बिजली स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ रोजगार महंगाई और विकास के नाम पर वोट कर रहे हैं.