झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रेलवे के रास्ता बंद करने पर भड़के ग्रामीण, पटरी पर बैठ किया प्रदर्शन - बोकारो में रास्ता बंद होने पर ग्रामीणों का विरोध

बोकारो के महेशपुर गांव में रेलवे ट्रेक के रास्ते को बंद करने पर ग्रामीणों ने विरोध किया और रेलवे ट्रेक पर बैठकर प्रदर्शन किया. जिस कारण अधिकारियों को काम बंद करना पड़ा

Villagers protested when the road was closed in bokaro
ग्रामीणों का प्रदर्शन

By

Published : Sep 26, 2020, 9:54 AM IST

बोकारो: जिले के महेशपुर गांव में शनिवार को रेल पथ बोकारो के वरिष्ठ अभियंता मनोज कुमार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रेलवे ट्रेक से पार करने वाले रास्ते को बंद करने की बात कही, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और ट्रैक पर बैठकर प्रदर्शन किया.

देखिए पूरी खबर

ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष हसनुल्ला अंसारी ने कहा कि महेशपुर गांंव से शहर को जोड़ने के लिए ये एकमात्र रास्ता है. उन्होंने कहा कि हमारे पुराने रास्ते को काटकर रेलवे ट्रेक बिछा दिया गया. 2007 में रेलवे की ओर से यह कहा गया कि यह रास्ता अवैध है तब से रेलवे की ओर से समय-समय पर रास्ता बंद करने की बात हो रही है. रास्ता बंद होने से लगभग 2000 लोगों की आबादी प्रभावित होगी.

ये भी पढ़ें:UCIL के अधिकारियों से CBI ने की पूछताछ, 58 लाख रुपए का हुआ था घोटाला

वहीं, रेल पथ बोकारो के वरिष्ठ अभियंता मनोज कुमार ने कहा कि यह रास्ता सही नहीं है, लेकिन महेशपुर के लोगों का आने जाने का एक यही रास्ता है. इसके साथ ही कहा कि ऊपर के अधिकारी के आदेश अनुसार हम यहां पर आए थे. इस रास्ते से पब्लिक का आना जाना होता है किसी तरह की कोई दुर्घटना न हो इसके लिए रास्ता बंद करना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details