बोकारो: चंदनकियारी प्रखंड के कालिकापुर पंचायत के कनकचास को बरमसिया से जोड़नेवाली खालिस नदी का कच्चा पुल बह गया है. पुल के बह जाने से कालिकापुर, अदरकुडी समेत तीन पंचायत के बीस हजार लोगों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट चुका है. जिससे ग्रामीणों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
अतिरिक्त दूरी तय करना पड़ रहा
बता दें कि यह पुल लगभग 24 गांव को जोड़ती है. पुल टूटने के कारण छात्र-छात्राओं को बरमसिया हाई स्कूल जाने के लिए लगभग बीस किलोमीटर और प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए 25 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है. वहीं, जिला मुख्यालय जाने के लिए 50 किलोमीटर का सफर करना पड़ रहा है. साथ ही उक्त पुल पश्चिम बंगाल को भी जोड़ता है. सुबह-शाम सैकड़ों की संख्या में मजदूर और सब्जी विक्रेता इस पुल को पार कर पश्चिम बंगाल के बरटांड़ से सब्जी लाकर अपना जीवन चलाते हैं. पर पुल बहने के कारण उन्हें अतिरिक्त दूरी तय करना पड़ रहा है.