झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

खालिसा नदी का पुल बहा, 3 गांवों का प्रखंड मुख्यालय से टूटा संपर्क

चंदनकियारी प्रखंड के खालिसा नदी का कच्चा पुल बह जाने से 3 पंचायत के 20 हजार लोगों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. बता दें कि इससे ग्रामीण काफी परेशान हैं.

3 villages lost contact with block due to Bridge broken in bokaro, Bridge broken in bokaro, Trouble due to bridge collapse in Bokaro, बोकारो में पुल टूट जाने से परेशानी, बोकारो में पुल टूटने के कारण 3 गांवों का ब्लॉक से संपर्क टूटा, बोकारो में पुल टूटा
पुल टूटने से परेशानी

By

Published : Jul 15, 2020, 7:29 PM IST

बोकारो: चंदनकियारी प्रखंड के कालिकापुर पंचायत के कनकचास को बरमसिया से जोड़नेवाली खालिस नदी का कच्चा पुल बह गया है. पुल के बह जाने से कालिकापुर, अदरकुडी समेत तीन पंचायत के बीस हजार लोगों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट चुका है. जिससे ग्रामीणों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

देखें पूरी खबर

अतिरिक्त दूरी तय करना पड़ रहा

बता दें कि यह पुल लगभग 24 गांव को जोड़ती है. पुल टूटने के कारण छात्र-छात्राओं को बरमसिया हाई स्कूल जाने के लिए लगभग बीस किलोमीटर और प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए 25 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है. वहीं, जिला मुख्यालय जाने के लिए 50 किलोमीटर का सफर करना पड़ रहा है. साथ ही उक्त पुल पश्चिम बंगाल को भी जोड़ता है. सुबह-शाम सैकड़ों की संख्या में मजदूर और सब्जी विक्रेता इस पुल को पार कर पश्चिम बंगाल के बरटांड़ से सब्जी लाकर अपना जीवन चलाते हैं. पर पुल बहने के कारण उन्हें अतिरिक्त दूरी तय करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस बोली - अपना अधिकार लेना है तो बहुमत साबित करें पायलट


स्थानीय युवक कर रहे मदद
पुल से होकर बंगाल और चंदनकियारी के कई लोगों का आना जाना होता है. इसलिए अनजान लोगों की मदद के लिए कनकचास के ही चार-पांच युवक नदी के पास ही खड़ा रहते हैं, जो आने-जाने वाले लोगों को नदी पार करने में मदद कर रहे हैं, ताकि अनजाने में किन्ही को किसी तरह के जानमाल की क्षति न हो.

ये भी पढ़ें-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कांग्रेस पर पलटवार, कहा- जेपीसीसी प्रेसिडेंट को अपने विधायकों पर विश्वास नहीं

क्या कहते हैं ग्रामीण
कनकचास के ग्रामीण बासुदेव सिंह, सोमनाथ और अमित का कहना है कि पुल बहने से काफी परेशानी हो रही है. कनकचास के व्यवसायी संदीप बनर्जी का कहना है कि पुल के बहने से व्यवसाय पर असर पड़ा है. काम करने के लिए मजदूरों आना भी बंद हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details