बोकारोः रिश्ते को शर्मसार करने का एक मामला बालीडीह थाना पहुंचा. इस मामले में आरोपी फूफा को पुलिस ने जमशेदपुर से गिरफ्तार करते हुए उसके मोबाइल से अश्लील वीडियो (Obscene Video) भी बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें-रिश्ता शर्मसार: सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी
पीड़िता ने बलीडीह थाना में अपने सगे फूफा पर अगवा कर मांग में सिंदूर डाल कर उसके साथ दुष्कर्म का वीडियो और फोटो बनाने का आरोप लगाया. पीड़िता की शिकायत पर जमशेदपुर निवासी फूफा के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म का केस (Kidnapping and Rape Case) दर्ज कर फूफा सुखदेव पोद्दार को जमशेदपुर (Jamshedpur) से गिरफ्तार कर बालीडीह पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया.
जानकारी देते थाना प्रभारी अगवा कर घर में किया कैद
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़िता बालीडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली है. 17 जून को जैनामोड़ से घर लौटने के क्रम में आरोपी फूफा सुखदेव पोद्दार ने छोड़ने के बहाने कार में बैठाया, कार में पीड़िता को कुछ केमिकल सुंघाकर बेहोश कर दिया. जब वो जमशेदपुर पहुंची तो उसे होश आया. शोर मचाने की कोशिश की तो फूफा ने मारपीट कर उसका मुंह बंद कर दिया. इसके बाद उसे एक कमरे में बंद करके चला गया.
सिंदूर लगाकर किया दुष्कर्म
कुछ घंटों बाद लौटने पर फूफा ने पीड़िता की मांग में जबरन सिंदूर डाल दिया. इसके बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. इस दौरान फूफा ने लड़की का अश्लील वीडियो और फोटो भी बना लिया. वीडियो और फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल करने की धमकी देकर चुप रहने को कहा. बेटी की तलाश कर रहे परिजनों को उसके जमशेदपुर में होने का संदेश मिला. जमशेदपुर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से परिजन लड़की को आरोपी के चंगुल से मुक्त करवा कर बोकारो (Bokaro) लाए.
इसे भी पढ़ें- लड़की के साथ रिश्तेदार ने किया यौन शोषण, न्याय के लिए पुलिस की चौखट पर पहुंची छात्रा
दो साल से कर रहा था यौन शोषण
परिजनों ने थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज (FIR Registered) कराई. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी विनोद कुमार (Station Incharge Vinod Kumar) ने बताया कि पीड़िता की फुआ बीमारी से ग्रसित थी. इस कारण पहले इस लड़की को उसकी देखभाल करने के लिए वहां परिवार वालों की सहमति पर अपने साथ जमशेदपुर ले गया. उसके बाद फूफा ने उसके साथ पिछले दो साल से उसका यौन शोषण किया. अब मामला सामने आने के बाद पीड़िता ने मामला दर्ज कराया है. आरोपी फूफा ने पीड़िता की मांग में जबरन सिंदूर डाला, आरोपी के मोबाइल से अश्लील वीडियो भी बरामद किया गया.