बोकारो: दामोदर नदी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. पेटरवार के बूटना डीह में मछली मारने गए दो युवक की दामोदर नदी में डूबने से मौत हो गई. मछली मारने के दौरान दोनों का पैर फिसल गया और दोनों गहरे पानी में डूब गए.
तेज बारिश के बाद बढ़ा दामोदर का जलस्तर, 2 युवकों को गंवानी पड़ी जान - ईटीवी भारत झारखंड
डहुआ गांव से मछली पकड़ने आऐ दो युवक की दामोदर नदी में डूबने से मौत हो गई. तेज बारिश के बाद दामोदर नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया उसी दौरान यह हादसा हुआ.
दामोदर नदी में डूबने से मौत
जानकारी के अनुसार, युवको के दोस्तों ने दोनों को बहुत देर तक ढूंढा लेकिन जब दोनों नहीं मिले तो उन्होंने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद ग्रामीण डूबे युवकों की तलाश की और दोनों की लाश को बरामद किया. कहा जा रहा है कि तेज बारिश के बाद दामोदर का जलस्तर अचानक बढ़ गया और यह हादसा हुआ.