बोकारो: चास के एनएच- 32 पेट्रोल पंप के पास खड़े टेलर को बाइक ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी. इससे बाइक पर सवार तीन में से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है जिसे स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
बाइक और टेलर में लगी आग
बताया जा रहा है कि एनएच- 32 पर पुलिया निर्माण में लगी एक एजेंसी में तीनों युवक कार्यरत हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव को उठाकर चास के एक निजी अस्पताल की मोर्चरी में रखा है. मौके पर एसडीपीओ बहिमन टुटी, चास मुफ्फसिल थाना प्रभारी अमिताभ राय, चास थाना प्रभारी चुनमुन सिंह दल बल के साथ पहुंचकर मामले को संभाला. घटना के बाद दमकल मौके पर पहुंची और बाइक और टेलर में लगी आग को बुझाया.