बोकारो: जिले में अवैध रेलवे टिकट बनाने का धंधा जोरों से चल रहा था. जिस पर आरपीएफ और सीआईबी की टीम ने छापेमारी कर शहर के रिहायशी क्षेत्र को-ऑपरेटिव कॉलोनी में छापेमारी कर अवैध रूप से रेल टिकट बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
टिकट बरामद
मामले में गिरफ्तार गौरव टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक संजय सिंह के यहां से 314815 मूल्य के 122 रेलवे टिकट भी बरामद किए गए हैं. वहीं नंदन सर्विसेज प्रज्ञा केंद्र के संचालक रंजीत कुमार सिंह के यहां से 16415 मूल्य के 11 रेलवे ई-टिकट बरामद किए गए हैं. साथ ही कंप्यूटर से 1824 मूल्य का लाइव टिकट बरामद किया गया है.