बोकारो: जिले में एटीएम चुराने की कोशिश उस वक्त नाकाम हो गई. जब चोर गैस कटर से एटीएम को काटने की कोशिश कर रहे थे. तभी एटीएम में लगे सेंसर की वजह से हजारों किलोमीटर दूर मुंबई में इमरजेंसी अलार्म बजा और पुलिस झारखंड के बोकारो के ललपनिया में एक्टिव हो गई.
मुंबई से आया कॉल
बता दें कि बोकारो के ललपनिया में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से पैसे चुराने के लिए कुछ लोग गैस कटर और अन्य साजो सामान के साथ पहुंचे थे. यहां स्टेट बैंक की दीवार काटकर एटीएम को गैस कटर से काटना शुरू किया. अभी गैस कटर से एटीएम को काटना शुरू ही किया था कि मुंबई में एसबीआई के मुख्यालय में इमरजेंसी अलार्म बज उठा. जिसके बाद मुख्यालय से ललपनिया एसबीआई शाखा प्रबंधक को फोन आया.
मुंबई कार्यालय में बजने लगा सायरन
शाखा प्रबंधक ने तुरंत स्थानीय पुलिस को खबर दी. फोन आते ही तत्काल पुलिस फोर्स बैंक के लिए रवाना हो गई और जब तक पुलिस पहुंची चोर अपने सारे सामान छोड़कर वहां से फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक ललपनिया शाखा परिसर में घुसकर जैसे ही चोरों ने गैस कटर से एटीएम काटने का प्रयास किया कॉर्नर में मौजूद सेंसर ने सूचना दी और मुंबई कार्यालय में सायरन बज उठा. जिसके बाद वहां से अलर्ट जारी हुआ और शाखा प्रबंधक को इसकी सूचना मिली. तब शाखा प्रबंधक ने पुलिस को जानकारी दी. जिसकी वजह से एक बड़ी चोरी की घटना नाकाम हो गई.
ये भी पढ़ें-ग्राहक बन ज्वेलरी शॉप से उड़ा ले गए जेवर, CCTV में पूरी वारदात कैद
पुलिस कर रही जांच
वहीं, एएसपी बेरमो आर रामकुमार और इंस्पेक्टर राधेश्याम दास घटनास्थल पर पहुंचे. बता दें कि अपराधियों ने सोमवार सुबह तीन बजे इस घटना को अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए. अब पुलिस मामले में सघनता से जांच कर रही है.