बोकारोः जिले के चास थाना अंतर्गत गौस नगर में सुबह लोगों ने देखा कि ट्रांफार्मर में शार्ट सर्किट हो रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धीरे-धीरे भीषण आग लग गई. इसमें ट्रांसफार्मर जल गया. ट्रांसफार्मर से उठ रही आग की लपटों को देखने के लिए भीड़ लग गई थी. सबसे पहले बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली को कटवाया गया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी.
शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने मुश्किल से आग पर पाया काबू - शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में लगी आग
बोकारो में एक ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से आग पर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया. इधर समय रहते आग पर काबू पा लेने से बड़ी दुर्घटना टल गई.
ट्रांसफार्मर में लगी आग
ये भी पढ़ें-कड़ाके की ठंड में आंदोलन जारी, 22 से अधिक अन्नदाताओं की मौत
सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी. काफी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. अब वहां पर बिजली विभाग के अधिकारी पहुंच कर ट्रांसफार्मर की मरम्मत कराने के प्रयास में जुटे हैं ताकि गौस नगर के लोगों को समय से बिजली मिल सके.