झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

शहीदों के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा, चाइना के खिलाफ नारेबाजी - एलएसी पर शहीद जवानों को सम्मान

बोकारो में पूर्व सैनिक परिषद की ओर से तिरंगा यात्रा निकाला गया. बता दें कि इस दौरान चाइना के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. साथ ही चाइनीज सामानों का विरोध करने की अपील की गई.

tiranga yatra taken in Bokaro, Martyred soldiers honored in LAC, Sloganeering against China in Bokaro, बोकारो में निकाली गई तिरंगा यात्रा, एलएसी पर शहीद जवानों को सम्मान, बोकारो में चाइना के खिलाफ नारेबाजी
तिरंगा यात्रा

By

Published : Jun 21, 2020, 8:27 PM IST

बोकारो: भारत के सैनिकों पर चाइना की ओर से हमले के विरोध में बोकारो में पूर्व सैनिक परिषद की ओर से तिरंगा यात्रा निकालकर चाइना का विरोध किया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में सैनिक परिषद के सदस्यों के साथ अन्य लोगों ने भी भाग लिया. वे मोटरसाइकिल पर सवार होकर जुलूस की शक्ल में निकल पड़े. भारत माता की जय के नारे के साथ जिलों का भ्रमण किया और लोगों को जागरूक किया कि चाइना से आ रहे सामानों का बहिष्कार करें.

देखें पूरी खबर

चाइना के खिलाफ नारेबाजी

बता दें कि शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए बॉर्डर पर तैनात सैनिकों का हौसला अफजाई करने के लिए पूर्व सैनिक परिषद के सदस्यों ने बोकारो के पत्थरकट्टा चौक से तिरंगा यात्रा निकाला. तिरंगा यात्रा सेक्टर-4 सिटी सेंटर होते हुए गांधी चौक पहुंची, उसके बाद पूर्व सैनिकों ने चाइना के खिलाफ नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें-एक शख्स ने पेट्रोल डालकर खुद के शरीर में लगाई आग, हालत गंभीर

चाइनीज सामानों का बहिष्कार किया जाए

पूर्व सैनिकों ने कहा कि चाइना की कायरता का वे विरोध करते हैं. सभी ने कहा कि केंद्र सरकार की विदेश नीति के चलते कुछ मजबूरियां होंगी, जिसके चलते भारत में चाइनीस सामानों की बिक्री पर प्रतिबंध नहीं लगा रहा है. लेकिन देश के आमलोग स्वतंत्र हैं. वे चाहते हैं कि लोगों को जागरूक कर चाइनीज सामानों का बहिष्कार किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details