बोकारो: भारत के सैनिकों पर चाइना की ओर से हमले के विरोध में बोकारो में पूर्व सैनिक परिषद की ओर से तिरंगा यात्रा निकालकर चाइना का विरोध किया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में सैनिक परिषद के सदस्यों के साथ अन्य लोगों ने भी भाग लिया. वे मोटरसाइकिल पर सवार होकर जुलूस की शक्ल में निकल पड़े. भारत माता की जय के नारे के साथ जिलों का भ्रमण किया और लोगों को जागरूक किया कि चाइना से आ रहे सामानों का बहिष्कार करें.
चाइना के खिलाफ नारेबाजी
बता दें कि शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए बॉर्डर पर तैनात सैनिकों का हौसला अफजाई करने के लिए पूर्व सैनिक परिषद के सदस्यों ने बोकारो के पत्थरकट्टा चौक से तिरंगा यात्रा निकाला. तिरंगा यात्रा सेक्टर-4 सिटी सेंटर होते हुए गांधी चौक पहुंची, उसके बाद पूर्व सैनिकों ने चाइना के खिलाफ नारेबाजी की.