बोकारो: जिला के पेटरवार थाना के सीमा क्षेत्र रजरप्पा मोड़ के पास रामगढ़-बोकारो राष्ट्रीय उच्च मार्ग 23 पर सड़क दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में बाइक चालक सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सभा घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के कुमहियाबेड़ा गांव निवासी राहुल कुमार मुंडा अपनी बाइक से धानेश्वर कुमार मुंडा और कुंदन मुंडा के साथ रजरप्पा से पूजा अर्चना कर अपने मित्रों के साथ वापस अपने घर जा रहा था. इस दौरान रजरप्पा मोड़ के पास रामगढ़ की ओर से आ रही एक तेज अज्ञात वाहन ने अपने चपेट में लिया. जिससे बाइक सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया.