बोकारोःचास मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हो रहे हैं मोटरसाइकिल चोरी की घटना को रोकने के लिए एसपी के निर्देश पर एक एसआईटी टीम गठित कर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को पकड़ा है. तीन बाइक चोर को तीन मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है. आए दिन चास मुफसिल थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ रही थीं. एसपी की ओर से बनाये गए एसआईटी की टीम ने सफलता पाई है.
बोकारो में बाइक चोर गिरोह के तीन लोग गिरफ्तार, सरगना अब भी फरार - बोकारो में बाइक चोर गिरोह
बोकारो में चास पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को पकड़कर बाइक चोरी की घटनाओं में ब्रेक लगा दिया है. हालांकि, गिरोह का सरगना अब भी फरार है लेकिन पुलिस उसकी गिरफ्तारी जल्द होने का दावा कर रही है.
ये भी पढ़ें-BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने की बाबाधाम में पूजा, हेमंत सरकार पर साधा निशाना
चास एसडीपीओ भगवान दास ने बताया कि टीम ने एक व्यक्ति को शक के बिना पर पकड़ा था, उससे पूछताछ करने के दौरान उसने अन्य दो लोगों का नाम बताया और उन दोनों की निशानदेही पर बाइक भी बरामद किया गया. गिरफ्तार सभी चोर चास मुफसिल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. गिरोह का सरगना अभी भी फरार है जिसे पुलिस जल्द पकड़ने का दावा भी कर रही है. अब देखना यह होगा कि इन चोरों के पकड़े जाने के बाद जांच मुफस्सिल थाना में बाइक चोरी की घटनाओं में कितनी कमी आती है.