बोकारोः जिले की हरला थाना पुलिस ने चोरी की तीन बाइक के साथ तीन चोर को गिरफ्तार किया है. लगातार हरला थाना इलाके में बाइक चोरों ने आतंक मचा रखा था. बाइक चोरी की घटना पुलिस के लिए सर दर्द हो गई थी. बोकारो एसपी को गुप्त सूचना मिली थी और सूचना मिलने के बाद एसपी ने एक टीम गठन किया. टीम गठन करने के बाद छापेमारी की गई और चोरी की गई मोटरसाइकिल की बरामदगी हुई.
बोकारो की हरला थाना पुलिस ने तीन बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक भी बरामद - बोकारो में बाइक की चोरी करने वाले गिरफ्तार
बोकारो के हरला थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने चोरी की गई बाइक को भी जब्त कर लिया है.
और पढ़ें- रांची में अपराधियों का दुस्साहस, पुलिस मुख्यालय के पास सरेआम महिला पुलिसकर्मी से छिनतई
इसकी जानकारी सिटी डीएसपी ज्ञानरंजन ने दी है. डीएसपी ने बताया कि लगातार बाइक चोरी की घटना सामने आ रही थी. इसको लेकर एसपी के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने चोरी की तीन बाइक के साथ देव राम, जय कुमार और शमशेर आलम को गिरफ्तार किया है. बरामद बाइक के विषय में चोरों ने बताया कि वह हरला सेक्टर चार और बीएस सिटी थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी. बता दें कि इससे पहले भी हरला थाना पुलिस ने बाइक और चोरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई थी.