बोकारोः जिला में चास-मुफस्सिल थाना से महज कुछ ही दूरी पर चिकिसिया बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम (Bank Of India ATM) में चोरी की कोशिश हुई. चोरों ने एटीएम तोड़कर ले जाने का प्रयास किया, पर वो इसमें सफल नहीं हो पाए और एटीएम छोड़कर मौके से फरार हो गए. ये पूरी वारदात एटीएम के सीसीटीवी (ATM's CCTV) में कैद हो गई.
इसे भी पढ़ें-ATM से पैसे निकालते समय रहे होशियार, इस तरकीब से मिनटों में चूना लगाते थे अपराधी, पुलिस ने दबोचा
चास-मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिकिसिया स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम (Bank Of India ATM) का ताला तोड़कर चोरों ने बीती रात चोरी का असफल प्रयास किया. सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड फुटेज (Record Footage) के मुताबिक बीती रात करीब 12:30 बजे चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. इस बाबत चास सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार गुप्ता (Chas Circle Inspector Manoj Kumar Gupta) ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में 2 चोर दिखाई दे रहे हैं, जो पीपीई किट पहने हुए हैं.
उन्होंने बताया कि वो चोर एटीएम उखाड़ कर खेत में ले जाने का प्रयास किया, खेत से ही वो एटीएम बरामद किया गया. जिसे बाद में जेसीबी (JCB) से उठाकर बैंक परिसर में लाया गया. उन्होंने बताया कि सीसीसी कैमरे पर चोरों ने मिट्टी लगाकर खुद को छुपाने और बचाने की कोशिश भी की. हालांकि मशीन टूट नहीं पाया, इसलिए एटीएम का सारा रुपया सुरक्षित है. फिलहाल चोरों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है.
चोरों का शातिर अंदाज