झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारो के चास में घर का दरवाजा तोड़कर चोरी, अमेरिका में रहते हैं मालिक - बोकारो में बंद घर से चोरी

बोकारो के चास थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने एक घर के दरवाजे को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. अब घर के मालिक के आने के बाद ही चोरी के सामान का आकलन किया जा सकेगा. घटना की सूचना पर चास पुलिस मौके पर पहुंची.

theft in house at bokaro, बोकारो के चास में घर का दरवाजा तोड़कर चोरी
निरीक्षण करती पुलिस

By

Published : Sep 12, 2020, 5:44 PM IST

बोकारोः जिले के चास थाना क्षेत्र में एक बंद पड़े घर में चोरी की घटना सामने आई है. चोरों ने बीती रात घर के मुख्य दरवाजा को काटकर घर से टीवी, इंनवर्टर, ज्वेलरी, कैश समेत कई सामान को उड़ा ले गए. अब घर के मालिक के आने के बाद ही चोरी के सामान का आकलन किया जा सकेगा. घटना की सूचना पर चास पुलिस मौके पर पहुंची.

देखें पूरी खबर

अमेरिका में घर का मालिक

जानकारी के अनुसार यह आवास नीरज सिंह का है, जो अमेरिका में रहते हैं. इनकी मां शीला देवी यहां रहती हैं, जो लॉकडाउन में अपनी बेटी के यहां चेन्नई में फंस गयी थी. घर की देखरेख उनके रिश्तेदार आकर करते थे. शनिवार सुबह जब रिश्तेदार घर पहुंचे तो घर का दरवाजा खुला पाया और घर के सामान बिखरे मिले. साथ ही दो कमरों में रखे अलमीरा भी टूटा पाया, जिसमें जेवरात समेत अन्य सामान गायब थे. चोरों ने घर के अलीमारा को तोड़ा ही साथ ही दिवान को भी पूरी तरह खंगाला. चोरों ने सारे सामान को घर मे बिखेर दिया.

और पढ़ें- CM ने की उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा, कहा- विद्यार्थियों को क्वालिटी एजुकेशन दिलाना प्राथमिकता

बताया जा रहा है कि घर की मालकिन शीला देवी अपनी गर्भवती बेटी की डिलवरी कराने मार्च महीने में ही चेन्नई गयी थी. इसी बीच कोविड-19 को लेकर लॉकडाउन हो गया और फिर पांच महीने से अधिक घर की देखभाल, उनकी देवरानी और शीला देवी का भाई कर रहे थे. बीते नौ सितंबर को परिवार के सदस्य घर को देखकर गए थे सब कुछ ठीक था. फिर परिवार के लोग दो दिन घर की तरफ रुख नहीं किए. ऐसे में चोर जो इस बात से वाकिफ लग रहे थे. आराम से दो दिन जो समय मिला उसमें घर का मेन दरवाजा के लॉक को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details