बोकारोः जिले के चास थाना क्षेत्र में एक बंद पड़े घर में चोरी की घटना सामने आई है. चोरों ने बीती रात घर के मुख्य दरवाजा को काटकर घर से टीवी, इंनवर्टर, ज्वेलरी, कैश समेत कई सामान को उड़ा ले गए. अब घर के मालिक के आने के बाद ही चोरी के सामान का आकलन किया जा सकेगा. घटना की सूचना पर चास पुलिस मौके पर पहुंची.
अमेरिका में घर का मालिक
जानकारी के अनुसार यह आवास नीरज सिंह का है, जो अमेरिका में रहते हैं. इनकी मां शीला देवी यहां रहती हैं, जो लॉकडाउन में अपनी बेटी के यहां चेन्नई में फंस गयी थी. घर की देखरेख उनके रिश्तेदार आकर करते थे. शनिवार सुबह जब रिश्तेदार घर पहुंचे तो घर का दरवाजा खुला पाया और घर के सामान बिखरे मिले. साथ ही दो कमरों में रखे अलमीरा भी टूटा पाया, जिसमें जेवरात समेत अन्य सामान गायब थे. चोरों ने घर के अलीमारा को तोड़ा ही साथ ही दिवान को भी पूरी तरह खंगाला. चोरों ने सारे सामान को घर मे बिखेर दिया.
और पढ़ें- CM ने की उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा, कहा- विद्यार्थियों को क्वालिटी एजुकेशन दिलाना प्राथमिकता
बताया जा रहा है कि घर की मालकिन शीला देवी अपनी गर्भवती बेटी की डिलवरी कराने मार्च महीने में ही चेन्नई गयी थी. इसी बीच कोविड-19 को लेकर लॉकडाउन हो गया और फिर पांच महीने से अधिक घर की देखभाल, उनकी देवरानी और शीला देवी का भाई कर रहे थे. बीते नौ सितंबर को परिवार के सदस्य घर को देखकर गए थे सब कुछ ठीक था. फिर परिवार के लोग दो दिन घर की तरफ रुख नहीं किए. ऐसे में चोर जो इस बात से वाकिफ लग रहे थे. आराम से दो दिन जो समय मिला उसमें घर का मेन दरवाजा के लॉक को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.