बोकारो: यास तूफान के कारण जिले में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से तेनुघाट डैम(tenughat dam) में पानी का जलस्तर बढ़ गया है. इससे निजात पाने के लिए तेनुघाट डैम(tenughat dam) का 1 रेडियल फाटक अंडर गेट खोला गया है. जिसमें लगभग 1800 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है. तेनुघाट डैम में पानी स्टोरेज क्षमता 852 फीट है, लेकिन वर्तमान में 846. 20 फिट है.
लगातार बारिश के बाद तेनुघाट डैम के खोले गए 1 फाटक, दामोदर नदी का बढ़ा जलस्तर - बोकारो में भी यास तूफान का असर
बोकारो में भी यास तूफान का असर देखने को मिला. पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश से तेनुघाट डैम(tenughat dam) में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जिसके बाद तेनुघाट डैम का एक फाटक को खोल दिया गया है.
24 घंटों में तेनुघाट में 60.2 मिलीमीटर बारिश हुई है. तेनुघाट डैम(tenughat dam) में 10 फाटक लगा हुआ है. जिसमें 10 रेडियल और 8 अंडर गेट लगाया गया है. तेनुघाट डैम(tenughat dam) का 1 रेडियल फाटक खोला गया. तेनुघाट डैम(tenughat dam) से पानी छोड़ने के कारण दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ा है. दामोदर नदी(damodar river) किनारे जाने वाले लोगों को जिला प्रशासन और तेनुघाट प्रबंधन ने आगाह किया है.
वहीं, इससे संबंधित सभी बीडीओ, अंचलाधिकारी और थाना प्रभारियों को दामोदर नदी(damodar river) के किनारे रहने वाले इलाकों में नजर रखने का निर्देश दिया है, ताकि जलस्तर बढ़ने से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घाट सके.