झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

तैलिक कल्याण समिति का अनिश्चितकालीन धरना, कहा- हरला थाना प्रभारी को तत्काल हटाएं - बोकारो में अनिश्चितकालीन धरना

बोकारो में रानी पोखर स्थित पूर्णा टांड़ में स्वजातीय समाज के लोगों की ओर से हो रहे काली मंदिर निर्माण को हरला थाना पुलिस की ओर से रोका गया. आरोप है कि इस दौरान हरला थाना प्रभारी जय गोविंद गुप्ता ने लोगों से अभद्र व्यवहार किया. इसको लेकर जिला प्रशासन से न्यायिक जांच की मांग के लिए उपायुक्त कार्यालय के सामने तैलिक कल्याण समिति ने धरना दिया.

tailik-welfare-committee-went-on-indefinite-strike-in-bokaro
तैलिक कल्याण समिति

By

Published : Jan 11, 2021, 10:22 PM IST

बोकारो: तैलिक कल्याण समिति की ओर से रानी पोखर स्थित निर्माण हो रहे काली मंदिर में तोड़फोड़ के मामले में न्यायिक जांच के लिए उपायुक्त कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना दिया गया. साथ ही हरला थानेदार को हटाने की मांग भी की गई.

रानी पोखर स्थित पूर्णा टांड़ में स्वजातीय समाज के लोगों की ओर से हो रहे काली मंदिर निर्माण को हरला थाना पुलिस की ओर से रोके जाने को लेकर और हरला थाना प्रभारी जय गोविंद गुप्ता के अभद्र व्यवहार के प्रति जिला प्रशासन से न्यायिक जांच की मांग के लिए उपायुक्त कार्यालय के सामने तैलीक कल्याण समिति ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया. तैलिक कल्याण समिति के अध्यक्ष सहदेव साह ने कहा कि पुश्तैनी जमीन पर मंदिर निर्माण का कार्य हो रहा था, जिसे हरला थाना प्रभारी की ओर से बिना नोटिस दिए दल-बल के साथ मंदिर निर्माण को रोका गया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-Rx 100 से जेएससीए स्टेडियम पहुंचे माही, स्टेडियम में किया व्यायाम

ग्रामीणों का आरोप है कि थाना प्रभारी की ओर से तोड़फोड़ भी की गई. साथ ही उनको थाना में बुलाया गया. सभी लोग थाने गए, जहां थाना प्रभारी जय गोविंद गुप्ता की ओर से अभद्र व्यवहार किया गया और जबरन हाजत में रखने का प्रयास किया गया. इसके साथ ही मुकदमा दर्ज किया गया. इसको लेकर जिला प्रशासन से थाना प्रभारी जय गोविंद गुप्ता को निलंबित करते हुए मंदिर निर्माण में तोड़फोड़ को लेकर न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details