झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारो में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की संदेहास्पद मौत, इलाके में सनसनी - गोबरगड्डा में तीन लोगों की मौत

बोकारो में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की संदेहास्पद मौत हो गई है. एक ही घर में तीन लोगों की मौत से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. कहा जा रहा है कि तीनों बुधवार रात खाना खाकर सोए जिसके बाद रात में ही उनकी मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Suspicious death of three members of same family
Suspicious death of three members of same family

By

Published : Dec 16, 2021, 3:21 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 4:30 PM IST

बोकारो:नावाडीह थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोगों की संदेहास्पद मौत के बाद सनसनी फैल गई है. तीनों का शव घर के अंदर मिला है. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, बीसीसीएल कर्मी शुकर धोबी अपनी दूसरी पत्नी गौरी देवी और 14 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के साथ नावाडीह थाना क्षेत्र के गोबरगड्डा में रहता था. बुधवार को पूरा परिवार खाना खाकर कमरे में सोने के लिए चला गया. आज सुबह जब दूध देने वाला एक युवक उनके घर पर पहुंचा और कई बार दरवाजा खटखटाया लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. तब उसने इसकी जानकारी शुकर धोबी के पहले पत्नी के पुत्र राजू धोबी को दी.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:बोकारो के निजी नर्सिंग होम में गोलीबारी, बाल-बाल बचा स्टाफ

मामले की जानकारी मिलने के बाद राजू धोबी मौके पर पहुंचा और घर का दरवाजा तोड़ा गया. घर के अंदर उसके परिवार के तीनों सदस्य मृत पाए गए. अभिषेक के मुंह से झाग निकल रहा था. आनन-फानन में इसकी सूचना नावाडीह थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि यह फूड प्वाइजनिंग या आत्महत्या का मामला हो सकता है. इसकी जांच की जा रही है. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पाएगा कि उनकी मौत कैसे हुई है.

Last Updated : Dec 16, 2021, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details