झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ईटीवी भारत से आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की खास बातचीत, कहा- जनता के आशीर्वाद पर खरा उतरेंगे - BOKARO NEWS

बोकारो में एनडीए से आजसू की जीत की जीत को लेकर सभी कार्यकर्ताओं में काफी खुशी देखी जा रही है. ईटीवी भारत से आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने जनता का शिक्रिया किया. कहा कि जनता ने जो विश्वास जताया है उस पर वो जरुर खड़ा उतरेंगे.

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की खास बातचीत

By

Published : May 23, 2019, 9:24 PM IST

बोकारो: लोकसभा क्षेत्र गिरिडीह में एनडीए प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी 2 लाख 47 हजार मतों से आगे हैं. यह निर्णायक बढ़त है. अब जीत औपचारिकता मात्र ही बची है. वीवीपैट के मिलान के बाद उनकी जीत की घोषणा कर दी जाएगी.

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की खास बातचीत

इस बीच चंद्र प्रकाश चौधरी बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो बोकारो में मतगणना केंद्र पर पहुंचे. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में सुदेश महतो ने कहा की गिरिडीह की जनता ने उनकी पार्टी को जो आशीर्वाद दिया है, उस पर खरा उतरेंगे और विकास के हर संभव प्रयास करेंगे.

सुदेश महतो ने कहा कि यह टीम स्पिरिट की जीत है. यह सभी के सम्मिलित प्रयास की जीत है. मंत्रिमंडल में जगह को लेकर सुदेश महतो ने कहा कि मंत्री कौन बनेगा यह निर्णय करना प्रधानमंत्री के अधिकार क्षेत्र में आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details