झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारो: सेक्टर 9 की छात्रा हुई कोरोना संक्रमित, दिल्ली से लौटी थी - बोकारो में छात्रा हुए कोरोना संक्रमित

गुरुवार को बोकारो में एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. संक्रमित एक छात्रा हैं जो 5 दिन पहले ही दिल्ली से लौटी है.

student of Bokaro Sector 9 became corona infected
बोकारो में छात्रा हुई कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 25, 2020, 11:58 PM IST

बोकारो: झारखंड में लगातार कोरोना के मरीजों की वृद्धि हो रही है. वहीं गुरुवार को बोकारो में भी एक छात्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो सेक्टर 9 की रहने वाली है. छात्रा 5 दिन पहले दिल्ली से लौटी है.

चास के सीओ दिवाकर द्विवेदी

दिल्ली से लौटने के बाद सर्दी-खांसी के लक्षण को देखते हुए परिजनों ने उसका टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है. स्वास्थ्य विभाग ने छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ-साथ पूरे ब्लॉक को कंटेनमेंट जोन में बदलने का काम शुरु कर दिया है. साथ ही छात्रा के संपर्क में रहे लोगों का सैंपल लिया जा रहा है. 21 जून को गोमिया में 7 पॉजिटिव की पुष्टि हुई.

ये भी पढ़ें-IIT-ISM का ताबड़तोड रिसर्च, अब डीप लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से होगा कोरोना जांच

इनमें से एक महिला और एक उसकी बेटी के अलावा 5 पुरुष भी हैं. सभी अलग-अलग जगह से घर लौटे थे. सभी का इलाज बोकारो के बीजीएच में किया जा रहा है. चास एसडीएम, चास सीओ और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर ब्लॉक को कंटेनमेंट जोन बनाकर सील कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details