बोकारोः जिले में एक छात्रा के अपहरण की घटना सामने आई है. चास थाना क्षेत्र के चास पटेल नगर की रहने वाली 13 वर्षीय सातवीं की छात्रा के अपहरण सूचना पर चास पुलिस जांच में जुटी है. अपहरणकर्ता ने छात्रा की मां से बात करते हुए बेटी से भी बात कराई. बताया जा रहा है कि चास थाना क्षेत्र के पटेल नगर की रहने वाली 13 वर्षीय चांदनी कुमारी ट्यूशन पढ़ने की बात कहकर घर से निकली थी ,लेकिन जब वह रात को घर नहीं लौटी तो उसकी मां के नंबर पर एक अनजान व्यक्ति का फोन आया, जिसमें बेटी को अपहरण करने की बात कही.
उसके बाद उसने बेटी से भी उसकी मां को बात कराया. मां ने पुलिस को सूचना देते हुए बचाने की बात कही. चास पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छात्रा के घर पहुंची और उसके माता-पिता से पूछताछ की. माता पिता के फर्द बयान पर पुलिस कार्रवाई कर रही है और जगह-जगह छापेमारी भी की जा रहा है.