झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारोः ट्यूशन पढ़ने गई छात्रा का अपहरण, जांच में जुटी पुलिस - बोकारो क्राइम न्यूज

बोकारो के चास थाना क्षेत्र के चास पटेल नगर की रहने वाली 13 वर्षीय सातवीं की छात्रा का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

अपहरण
अपहरण

By

Published : Sep 25, 2020, 3:20 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 3:46 PM IST

बोकारोः जिले में एक छात्रा के अपहरण की घटना सामने आई है. चास थाना क्षेत्र के चास पटेल नगर की रहने वाली 13 वर्षीय सातवीं की छात्रा के अपहरण सूचना पर चास पुलिस जांच में जुटी है. अपहरणकर्ता ने छात्रा की मां से बात करते हुए बेटी से भी बात कराई. बताया जा रहा है कि चास थाना क्षेत्र के पटेल नगर की रहने वाली 13 वर्षीय चांदनी कुमारी ट्यूशन पढ़ने की बात कहकर घर से निकली थी ,लेकिन जब वह रात को घर नहीं लौटी तो उसकी मां के नंबर पर एक अनजान व्यक्ति का फोन आया, जिसमें बेटी को अपहरण करने की बात कही.

छात्रा का अपहरण

उसके बाद उसने बेटी से भी उसकी मां को बात कराया. मां ने पुलिस को सूचना देते हुए बचाने की बात कही. चास पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छात्रा के घर पहुंची और उसके माता-पिता से पूछताछ की. माता पिता के फर्द बयान पर पुलिस कार्रवाई कर रही है और जगह-जगह छापेमारी भी की जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःदुकान के गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर 5 दमकल की गाड़ी मौजूद

परिजनों ने अपहरण की जानकारी एसपी को दी. एसपी चंदन कुमार झा ने तत्काल चास थाना प्रभारी को जांच का निर्देश दिया. चास थाना प्रभारी अमिताभ राय मामले की जांच जुट गए हैं. पुलिस फिलहाल पूरे मामले के उद्भेदन करने और छात्रा को बरामद करने में जुट गई है. मामला क्या है इस बात की तहकीकात पुलिस कर रही है.

Last Updated : Sep 25, 2020, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details