झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारोः आर्थिक तंगी के चलते छात्र ने की आत्महत्या, फॉर्म न भर पाने से था परेशान

बोकारो में झोपड़ी कॉलोनी के रहने वाले एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार छात्र आर्थिक तंगी से परेशान था और 11वीं का फॉर्म नहीं भर पाने के कारण उसने यह कदम उठाया.

Student committed suicide in Bokaro
Student committed suicide in Bokaro

By

Published : Oct 3, 2020, 4:30 PM IST

बोकारो: आर्थिक तंगी के कारण 11वीं का फॉर्म नहीं भर पाने से परेशान होकर झोपड़ी कॉलोनी के रहने वाले 16 वर्षीय छात्र राजकुमार ने घर में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-धनबाद: रात के अंधेरे में चल रहा था PDS के चावल का कालाबाजारी, ट्रक सहित भारी मात्रा में अनाज जब्त

मृतक के पिता ने बताया कि उनके बेटे ने एक महीने पहले 11वीं में फॉर्म भरने के लिए पैसे की मांग की थी, लेकिन आर्थिक तंगी होने के कारण उसे पैसा नहीं दे पाए. पिता ने बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण खुद कमाई कर पढ़ाई करने की बात उससे की थी.

वहीं, आज वह अपने भाई के साथ काशिया टांड स्थित ग्राउंड में दौड़ने के लिए गया था, लेकिन वह पहले घर लौट आया, जब उसका बड़ा भाई घर पहुंचा तो देखा कि घर में फंदे से झूलकर भाई ने आत्महत्या कर ली है. जब युवक ने आत्महत्या की उस समय उसके पिता भी काम से बाहर गए हुए थे. माराफारी पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details